“सुरभि गौशाला” की स्थापना गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, कैथवाड़ी, मेरठ (शांति कुंज, हरिद्वार से सम्बद्ध) के अन्तर्गत कार्यरत है। इस ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री निरंजन सिंह त्यागी जी है जिन्होंने इस ट्रस्ट को अपनी 8 बीघा भूमि रचनात्मक कार्य हेतु दान दी है उन्ही की छत्र छाया में गुरुसत्ता के निर्देशन मे गायत्री शक्ति पीठ व सुरभि गौशाला प्रगति कर रही है । ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी श्री जय गोपाल गुप्ता, श्री जगत सिंह, श्री नानक चंद, श्री अशोक कुमार, श्री रविश कुमार, श्रीमती देवेंद्री मलिक। सुरभि गौशाला के समन्वयक श्री अरविन्द गोयल व सह समन्वयक श्री जे एल गुप्ता है ।